कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में उतरी,झारखंड के इस सीट से JMM ने बनाया उम्मीदवार..

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब चुनावी राजनीति में उतरेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें गांडेय विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

गांडेय विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है. वैसे तो वो चुनावी रैलियों में दिख रही थीं लेकिन क्या चुनावी राजनीति में भी हाथ जमाएंगी, इसकी चर्चा जोरों पर थीं. अब उनकी उम्मीदवारों के ऐलान के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. इस सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

जेएमएम ने कहा, ”लोकसभा आम चुनाव 2024 और गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव 2024 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी की जाती है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रसे समीर मोहन्ती चुनाव लड़ेंगे. वहीं गाण्डेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.”

सीट गिरिडीह जिले में आती है. पिछले दिनों कल्पना सोरेन ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें यहां से पार्टी का टिकट मिल सकता है.

Share Now

Leave a Reply