केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एकदिवसीय बिहार दौरा, रैली को करेंगे संबोधित

File Pic

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे करीब 5 घंटे बिहार में रहेंगे। शाह दोपहर लगभग 12.30 बजे स्पेशल विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे।

झंझारपुर की जनसभा से अमित शाह एक साथ दो इलाकों को साधेंगे. सियासी पंडितों को कहना है कि अमित शाह का मिथिलांचल का यह कार्यक्रम को बहुत ही सोच समझकर बनाया गया है. मिथिलांचल में अमित शाह जहां पर अपनी यह सभा करेंगे यह इलाका ( दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा) सबसे अधिक यादव और मुस्लिम समुदाय बहुल क्षेत्र है. मतलब साफ है, यह इलाका लालू यादव का गढ़ है.

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का एक साल में यह छठा दौरा है। पिछले साल सत्ता परिवर्तन के तुरंत बाद 23-24 सितंबर को उन्होंने सीमांचल के पूर्णिया से चुनावी रैली का आगाज किया था। इस दौरान उन्होंने किशनगंज में एक दिन का प्रवास भी किया था।

गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह हर महीने बिहार आएं और आ ही रहे हैं, इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अगर साल के 365 दिन बिहार में रहेंगे तो उसका फायदा हम लोगों को ही मिलने वाला है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: