शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। बहुत कम समय में यह फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। अभी भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार की शाम को फिल्म की टीम ने जवान की सफलता पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शाहरुख़ ख़ान ने कहा, “बहुत कम ऐसा होता है, जब हम किसी फ़िल्म के साथ सालों तक जीते हैं. ‘जवान’ चार साल से बन रही थी. ज़ाहिर है कोरोना और समय की कमी के कारण ऐसा हुआ.”
VIDEO | Actor @iamsrk speaks at an event organised to celebrate the success of his latest film 'Jawan' in Mumbai. pic.twitter.com/TxDZvoKwQd
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2023
इस फ़िल्म की सफलता का श्रेय उन्होंने टेक्नीशियन को देते हुए कहा, “इस फ़िल्म के असली हीरो और हीरोइन वे टेक्नीशियन हैं, जिन्होंने चार साल से इसे बनाया है.”
उनके अनुसार, “इस फ़िल्म में बहुत सारे लोग शामिल हैं, ख़ासकर दक्षिण भारत से आए लोग मुंबई आकर बस गए. उन्होंने पिछले चार साल से मुंबई में रहकर इस फ़िल्म के लिए दिन-रात काम किया.”