राँची मेन रोड ओवरब्रिज से यातायात रहेगा बाधित

राँची : सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक तक चल रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य की वजह से मेन रोड ओवरब्रिज से यातायात व्यवस्था 16 से 18 नवंबर तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बाधित रहेगी. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने यह आदेश बुधवार को जारी कर दिया है।

_वाहनों का रूट किया गया डायवर्ट _

सुजाता चौक से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिशन ब्लू, कडरू ब्रिज, अरगोड़ा चौक होकर गंतव्य की ओर जायेंगे।

हिनू से मेकन चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले वाहन देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर जायेंगे।

कुसई, घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड़ से मेकन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर जायेंगे।

निवारणपुर से राजेंद्र चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रिज होकर जायेंगे।

 

 

 

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: