JSCA में कल से लीजेंड क्रिकेट लीग की शुरुआत, गंभीर,पठान, गेल का दिखेगा जलवा,टिकट बुकिंग शुरू

लिजेंड क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने वाला है. जेएसएससीए स्टेडियम में लिजेंड लीग क्रिकेट- 2023 का 18 नवंबर को आगाज होने जा रहा है जो 9 दिसंबर तक चलेगा. देश के पांच शहरों में इस लीग का आयोजन होना है.इस लीग क्रिकेट के टिकट पेटीएम और पेटीएम इंसाइडर के जरिए खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा स्टेडियम बॉक्स ऑफिस से भी टिकट मिल जाएगा। टिकट की कीमत 249 रुपए से शुरू है। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं।

जेएससीए में मैच का शेड्यूल

• तारीख समय मैच

• 18.11.23 शाम 6:30 बजे भिलवाड़ा किंग्स बनाम इंडिया कैपिटल्स

• 20.11.23 शाम 6:30 बजे मणिपाल टाइगर बनाम गुजरात जाइन्ट्स

• 21.11.23 शाम 6:30 बजे साउदर्न सुरपस्टार बनाम अर्बनियस हैदराबाद

• 22.11.23 शाम 6:30 बजे भिलवाड़ा किंग्स बनाम गुजरात जाइन्ट्स

• 23.11.23 दोपहर 3:00 बजे इंडिया कैपिटल्स बनाम अर्बनिर्यस हैदराबाद

इरफान पठान, युसूफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनांडो, हाशिम अमला, केविन पीटरसन, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, रोबिन उथप्पा, एरोन फिंच, अशोक डिंडा, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे नजर आएंगे।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: