एक मां की जिसने अपने बच्चे को बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा दी और बाघ के जबड़े से 15 महीने के बच्चे को बचाने में कामयाब रही.
इस दौरान माँ और बेटे दोनों को ही गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला रविवार सुबह का है. मध्य प्रदेश के बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से लगे रोहनिया गाँव में अर्चना अपने बेटे के साथ घर के पास ही खेत में काम कर रहीं थीं. इसी बीच झाड़ियों में से एक विशालकाय बाघ निकल आया और उसने उनके बच्चे को अपने जबड़े में पकड़ लिया.
सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा कई लड़कियां हिरासत में, आपत्तिजनक समान बरामद
अर्चना अवाक रह गईं लेकिन फ़ौरन उन्होंने अपने आप को समेटा और बाघ से अपने बेटे को छुड़ाने के लिए जद्दोजहद करने लगीं. बाघ ने उन पर भी हमला किया.
बाघ के नाखून महिला के फेफड़े तक घुस गए, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह 20 मिनट तक लड़ती रही और बाघ के जबड़े से बेटे को छुड़ा लिया। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
CM नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे,आज अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
अपने बेटे राजवीर को नजदीक की बाड़े में शौच के लिए ले गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ लकड़ी-कांटे की फेंसिंग को फांदकर अंदर आया और बच्चे को अपने जबड़े में दबा लिया। बेटे को बचाने अर्चना बाघ से भिड़ गई। इस दौरान बाघ के नाखून उसके फेफड़े तक घुस गए, लेकिन वो लड़ती रही। करीब 20 मिनट तक हुए इस संघर्ष का शोर सुन बस्ती के लोग लाठियां लेकर पहुंचे तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
इस घटना के बाद से 1,500 वर्ग किलोमीटर से अधिक में फैले बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के आसपास बसे गाँवों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं.
पिछले कुछ समय से इनके गाँवों में जंगल का बाघ कभी दिन में तो कभी रात में गाँवों में घुस आता है.
उमरिया के सिविल सर्जन डॉक्टर मिस्ठी रूहेला ने बीबीसी से कहा कि बच्चे के शरीर पर घाव उतने गंभीर नहीं हैं, लेकिन मां को गंभीर चोटें आई हैं.
लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज ने रिटायरमेंट से पहले की शादी इतने साल छोटी है वकील दुल्हन
IPL 2023 में चेन्नई की कमान संभालेगा ये दिग्गज खिलाड़ी,CEO ने इस नाम पर लगाई मुहर
पटना के गंगा नदी में बड़ा हादसा दो नांव आपस मे टकराई,कई लोग अब भी लापता,तलाश अभियान जारी