पटना के गंगा नदी में बड़ा हादसा दो नांव आपस मे टकराई,कई लोग अब भी लापता,तलाश अभियान जारी

पटना में गंगा नदी में 55 लोगों से भरी 2 नावों की टक्कर हो गई। इससे दोनों नाव नदी में पलट गईं और इनमें सवार लोग नदी में गिर गए। हालांकि, इनमें से ज्यादातर लोगों को नदी से निकाला जा चुका है, वहीं 8 से 10 लोग अब भी लापता हैं। SDRF की टीम तलाश में लगी हुई है।

पटना नाव हादसे में बचे दाउदपुर के भोला पंडित ने बताया कि हादसे में वो तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी पत्नी अभी भी लापता है। भोला पंडित ने भास्कर से कहा कि हादसे में अभी भी 22 से 25 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि बहाव तेज था। नाव एकदम से पलट गई।

इस घटना के बाद गांव के लोगों ने शाहपुर थाना पहुंचकर पुलिस से इस मामले में मदद मांगी, जिसके बादशाहपुर थाना प्रभारी ने SDRF और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल किसी लापता शख्स का शव नहीं मिला है।

वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी अनुसार दानापुर से सुबह का दृश्य जहां कल शाहपुर थाना क्षेत्र के पास गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। घटना में 10 लोगों के लापता होने की खबर है, तलाशी अभियान जारी है ।

घटना की जानकारी के बाद मनेर और शाहपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए हैं और डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. बताया जाता है कि गंगा पार कर शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा लाने के लिए रोज जाते थे और आज भी चारा लाने के लिए गए थे लेकिन लौटते वक्त नाव गंगा की मुख्य धारा में पड़ गई और पलट गई. नाव पर लगभग 50 से 55 लोग सवार थे. इसमें पुरुष के साथ-साथ महिलाए और बच्चे भी थे.फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच और खोजबीन जारी है.

Share Now

Leave a Reply