व्यक्ति ने सांप को तबतक काटा जबतक सांप मर नही गया….पढे क्या है मामला

Odisha: एक अनोखा मामला ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) जिले से सामने आया है जहाँ जाजपुर जिले के दानागढ़ी इलाके में किशोर बद्रा नाम का एक 45 वर्षीय शख्स बुधवार की रात को खेत से वापस आ रहा था। उसी दौरान उसके पैर में कुछ चुबा जब उनसे टॉर्च जलाकर देखा तो उसने पाया के एक सांप उसके पैर में डंस मार रहा है।

इसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे दरसअल सांप को काटता देखकर व्यक्ति को गुस्सा आ गया और उसने सांप को तुरंत पकड़ लिए और उल्टा उसने सांप को काटना शुरू कर दिया। व्यक्ति तब तक सांप को काटता रहा जब तक सांप मर नही गया। सांप के मर जाने के बाद वह व्यक्ति सांप को लेकर अपने घर पहुँचा और घटना की जानकारी दी जिसके बाद गांव वालों ने उसे अस्पताल जाने का सुझाव दिया पर उसने वह सुझाव नही माना और किसी वैध के पास चला गया। पर राहत की बात यह रही के व्यक्ति को कुछ हुआ नही और वह सही सलामत है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: