जमशेदपुर: एमजीएम थाना से करीब 35 किमी दूर दलदली गांव में एक 21 वर्षीय शादीशुदा महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात की है। महिला रात में घर से शौच के लिए निकली थी, तभी बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर उसका अपहरण कर लिया और सुनसान इलाके में झाड़ियों में जाकर गैंगरेप किया। रेप करने वाले बदमाशों की संख्या छह थी। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पीडि़ता का पति अपनी मां की हत्या के मामले में पिछले 2 साल से जेल में है। वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है।