जूम एप को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, यूजर्स को हो सकता है ये खतरा

Zoom वीडियो और ऑडियो प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Zoom और सरकार ने बिना देर किये इसे तुरंत अपडेट करने को कहा है. भारतीय कंप्यूटर एमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) के अनुसार Zoom के वीडियोज और ऑडियोज पर हैकर्स की नजर है और इसकी वलनरेबिलिटी के कारण इसे हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं।

केंद्र की मोदी सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ज़ूम को लेकर गंभीर ख़तरे की चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि सिस्टम पर हमला करने वाले उसमें घुसकर नुक़सान पहुंचाने वाली गतिविधियां कर रहे हैं.

झारखंड की यूनिवर्सिटी में एग्जाम देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन ? जारी हुआ एडमिट कार्ड

सरकारी संस्थान इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने गुरुवार को एक सलाह जारी करते हुए ज़ूम उत्पादों की कई खामियों को लेकर आगाह किया है. ज़ूम के दो वर्जन (सॉफ्टवेयर) में ये खामियां पाई गई हैं.

सर्ट-इन ने इन खामियों को गंभीर बताते हुए कहा है कि इनके ज़रिए एक प्रमाणित हमलावर सुरक्षा पाबंदियों को पार कर सिस्टम में मनमाने कोड का इस्तेमाल या सेवा शर्तों से इनकार कर सकता है.

देश में 5G सर्विसेज को फ़ैलाने की तैयारी के बीच मोदी सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom को लेकर गंभीर ख़तरे की चेतावनी जारी की है.

हैकर Zoom क्लाइंट में चल रहे ज़ूम एप्स से जुड़ सकता है और उन्हें नियंत्रित कर सकता है. वह Zoom मीटिंग में हिस्सा लेने वालों तक ऑडियो और वीडियो पहुंचने से रोक सकता है या बीच में रुकावटें पैदा कर सकता है.

एक सख्श ने लेवी की पुरानी जीन्स को 76000$ में खरीदी,भारतीय रुपयों में 7 करोड़ के करीब,देखें फोटोज

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: