पटना NMCH में रात को अचानक पहुंच गए डिप्टी CM तेजस्वी यादव, व्यवस्था देख हुए हैरान,देखे video

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार की रात एनएमसीएच पहुंचे। उन्होंने इस दौरान डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। लोगों ने उनसे कहा कि नर्स दरवाजा बंद कर के सो जाती हैं। कहती हैं डिस्टर्ब नहीं करना । दवा बाहर से ला रहे हैं। पानी तक खरीदकर पीना पड़ता है। तेजस्वी यादव ने इस पर कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। सुधार करेंगे जो गलत करेगा उसे सजा भुगतना होगा।

एक सख्श ने लेवी की पुरानी जीन्स को 76000$ में खरीदी,भारतीय रुपयों में 7 करोड़ के करीब,देखें फोटोज

अस्पताल से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यहां पहले से सफाई व्यवस्था में सुधार हुई है। सबसे बड़ी समस्या दवाइयों की मिल रही है। साथ ही डॉक्टरों और नर्सों का मरीज और उसके परिजनों के प्रति अनुचित व्यवहार की जानकारी मिली है। तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए 60 का जो लक्ष्य रखा गया है। उसी के तहत आज औचक निरीक्षण किया गया है।

मरीजों ने अस्पताल के डाक्टर एवं नर्सों द्वारा व्यवहार ठीक नहीं किए जाने की बात कही। यह भी कहा कि हास्पिटल से कुछ दवाइयां नहीं मिलती हैं। मेडिसिन विभाग में डायलिसिस के लिए भर्ती एक मरीज ने अपनी समस्या सुनाई। स्वास्थ्य मंत्री ने साथ में मौजूद विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, कौशल किशोर समेत अन्य पदाधिकारियों से समय-समय पर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा सेवा एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया।

झारखंड की यूनिवर्सिटी में एग्जाम देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन ? जारी हुआ एडमिट कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की वह जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता को जरूरी सुविधाएं एवं सेवा मुहैया कराए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अस्पताल के अधीक्षक प्रो. डा विनोद कुमार सिंह और प्राचार्य डा. हीरालाल महतो से उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता पर सवाल जवाब किया।

सामान्य मरीजों के साथ डेंगू मरीज को भर्ती किए जाने के संबंध में अधीक्षक ने कहा की डेंगू मरीज के लिए मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल में 75 बेड की अलग व्यवस्था की गई है।

रांची के लोगो के लिए खुशखबरी 2023 में JSCA स्टेडियम को T20 मैच की मेजबानी मौका

Share Now

Leave a Reply