फ़िल्म KGF2 का बॉक्स ऑफिस में जलवा बरकरार, तीसरे दिन कर डाली इतनी बड़ी कमाई।
अभिनेता यश और बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तबाही मचा दी है। इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर बोल रहा है। ‘केजीएफ 2’ ने पहले दिन ही हिंदी बॉक्स ऑफिस सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर अपना डंका बजा दिया है। दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की ओर से ‘केजीएफ 2’ को लगातार तारीफें मिल रही हैं।
आपको बता दें कि KGF2 शुरुआती दिनों में ही दंगल और बाहुबली को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है और इसका जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। न सिर्फ कमाई बल्कि फिल्म की तारीफ भी जमकर की जा रही है। सभी कलाकार चाहे वह संजय दत्त हो या मुख्य भूमिका में यश या फिर रवीना टंडन सभी के काम को सराहा जा रहा है।
अब तीसरे दिन फिल्म ने 42.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म तीन दिनों में 143.64 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म दो दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। ऐसे में अब दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म सोमवार के दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर इतिहास रच देगी।
फिल्म में रवीना टंडन के किरदार की भी जमकर तारीफ हुई है। वहीं श्रीनिधि शेट्टी और यश की जोड़ी भी बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 300 करोड़ की कमाई कर ली है।
#KGF2 [#Hindi] is all set for a RECORD-SMASHING weekend… Day 3 is SUPER-SOLID – metros ROCKING, mass circuits STRONG… Day 4 [Sun] will be competing with Day 1 [Thu]… This one's a #BO MONSTER… Thu 53.95 cr, Fri 46.79 cr, Sat 42.90 cr. Total: ₹ 143.64 cr. #India biz. pic.twitter.com/Dy1XPOqtQn
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2022
इसे पढ़े-आलिया भट्ट औए रणबीर कपूर की शादी हुई पूरी ये सेलेब्रेटी रहे मौजूद