झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में, 2024 विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखने के करीब है. पार्टी 81 में से लगभग 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यह प्रदर्शन जेएमएम के लिए बड़ी वापसी है।
मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि ये सरकार अबुआ सरकार है। ये सरकार झारखंड की जनता की सरकार है। जनता ने हेमंत सोरेन पर अपना अटूट विश्वास जताया है। हेमंत जिस तरह पहले एक बेटे के तौर पर, एक भाई के तौर पर झारखंड की सेवा कर रहे थे, अब आने वाले समय में वो उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस जीत पर एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा –
झारखण्ड जीत गया है….
झारखण्ड की जनता का हार्दिक आभार और जोहार!
आज इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
जय झारखण्ड!
जय जय झारखण्ड!