IPL में गुजरात टीम के मिलर की धमाकेदार पारी, हाई वोल्टेज मैच में गुजरात ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया

IPL में गुजरात टीम के मिलर की दमदार पारी, हाई वोल्टेज मैच में गुजरात ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया.

गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया। अंतिम 18 गेंद पर 48 रन बनाकर गुजरात ने चेन्नई का जीता हुआ मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुजरात की यह 6 मैचों में पांचवीं जीत है।

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद ख़ान ने टॉस जीत कर चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

चेन्नई ने शुरुआती विकेट खोने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के 73 रन, अंबाती रायडू के 46 रन और कप्तान रवींद्र जडेजा के तेज़ 22 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 169 रन बनाए.

इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत बहुत ख़राब रही. उसके शुरुआती दो विकेट महज दो रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक छोर से डेविड मिलर जम गए और तेज़ गति से रन बटोरने लगे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।

राशिद ख़ान 21 गेंद पर 40 रन बना कर आउट हुए. लेकिन मिलर का इरादा मैच जीतने का था और उन्होंने 51 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए गुजरात को पांचवी जीत दिलाई.

इस जीत के बाद गुजरात 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है वहीं चेन्नई की टीम 2 अंकों के साथ नौवें पायदान पर कायम है.

इसे पढ़े-दिल्ली केपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने KGF2 के डायलॉग में किया धमाकेदार रोल,देखें Video

बारात पहुंचने से कुछ घंटे पहले फेसबुक प्रेमी संग भागी दूल्हन, फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply