आलिया भट्ट औए रणबीर कपूर की शादी हुई पूरी ये सेलेब्रेटी रहे मौजूद

आलिया भट्ट औए रणबीर कपूर की शादी हुई पूरी ये सेलेब्रेटी रहे मौजूद.

रणबीर कपूर से शादी कर आलिया भट्ट अब मिसेस कपूर बन गई हैं. दोनों ने पाली हिल्स स्थित अपने घर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसी के साथ फैंस ने न्यूली वेड कपल की झलक भी देखी.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खुद अपनी शादी को लेकर जितने एक्साइटेड थे, उतना ही इनके परिवारवालों को भी इस दिन का इंतजार था. पूरा कपूर खानदान इस शादी में काफी एन्जॉय करता दिखा. सभी ने आलिया का कपूर परिवार में दिल से स्वागत किया।

शादी में मौजूद 50 मेहमान ही थे जिसमें कपूर परिवार और भट्ट परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए.रणधीर कपूर, रीमा जैन, करण जौहर, स्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी और उनकी नातिन नव्या नवेली अपने पिता निखिल नंदा, करीना कपूर, सैफ अली ख़ान, लव रंजन, राहुल भट्ट, शाहिना भट्ट, सोनी राजदान, पूजा भट्ट भी राहुल भट्ट, रीमा जैन उनके बेटे अरमान जैन और अंबानी परिवार से आकाश और श्लोका मौजूद थे.

इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे,इस अंदाज में रणबीर ने आलिया को किया खुस देखे वीडियो

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: