गुवाहाटी: एक चौंकाने वाली घटना गुवाहाटी से आ रही है जहां एक जंगली हाथी को हेलमेट खाते हुए देखा गया।
जानकारी के अनुसार जंगली हाथी यहां पास के अमचांग वन्यजीव अभयारण्य से मैदानी इलाकों में भोजन की तलाश में निकल आते हैं। यह हाथी भी इसी वन्य जीव अभयारण्य से निकलकर सेना के शिविर में घुस गया।
देखते ही देखते हाथी ने हेलमेट को सूंड से उठाया और मुंह में रख लिया. इस पूरी घटना को एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
देखे वीडियो:
Digest this: #Elephant from adjoining Amchang forest gobbles up a helmet in #Guwahati's Satgaon area. Wonder how it tasted! pic.twitter.com/VLQOzgzoLJ
— Rahul Karmakar (@rahconteur) June 10, 2021