ठगी करने वाले ऐसे बनाते थे भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार- पुलिस ने धर दबोचा

लोहरदगा: प्रज्ञा केंद्र आने वाले भोले भाले ग्रामीणों को यह ठग पैन कार्ड, पीएम आवास, गोल्डन कार्ड आदि बना देने एवं सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलवाने का लालच देते थे।

यह ठग इतने शातिर थे के बैंक में जिन लोगों के खाते में पैसे रहते थे उन्हें भी यह अपना शिकार लेते थे।

फिंगर प्रिंट के माध्‍यम से उनके खाते से भी राशि उड़ा लेते जैसे ही पुलिस के कानों तक गिरोह के द्वारा लोगों को ठगने की शिकायत मिली। पुलिस एक्‍शन में आई। सेन्‍हा थाना प्रभारी के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने फैजल अंसारी उर्फ फैजल अली को धर दबोचा। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह माना और अपने सहयोगियों की कुंडली भी पुलिस को दे दी। पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए महबूब अंसारी, फराज अंसारी, इनसाद अंसारी, मोतल्‍लीब अंसारी, अनुज कुमार ठाकुर अल्तमश रजा और शकील अहमद को धर दबोचा। आरोपियों के पास से डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट- 33, दो लैपटॉप, 4 मोबाइल, एक केटीएम बाइक, चार पासबुक और एक बायोमेट्रिक मशीन जब्‍त किया।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: