JSCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड में बीच टेस्ट मैच,जाने क्या है टिकट की कीमत

रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी तक भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जेएससीए ने बुधवार को मैच के लिए टिकटों के दर निर्धारित कर दिए हैं। सबसे सस्ता टिकट 400 रुपए और सबसे महंगा 2000 रुपए में मिलेगा। दर्शकों के लिए काउंटर टिकट की बिक्री 20 फरवरी से शुरू होगी।

वहीं चौथे टेस्ट मैच को लेकर जेएससीए की तैयारियां अंतिम चरण में है। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बेचे जाएंगे। 20 फरवरी से काउंटर टिकट की बिक्री शुरू की जा सकती है। मैच 9:30 बजे शुरू होगा, दर्शकों की एंट्री 8 बजे से होगी।

घास कटिंग से लेकर पिच को दुरुस्त किया जा रहा है। दर्शक दीर्घा की साफ-सफाई हो रही है। ब्रॉडकास्टिंग टीम कैमरे इंस्टॉलेशन, लाइव आदि को लेकर अपनी तैयारी में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पिच कमेटी के राजेश वर्मा भी जेएससीए पहुंचे थे। उन्होंने पिच से लेकर पूरे मैदान का जायजा लिया दिशा निर्देश भी दिए।

Share Now

Leave a Reply