पटना में आज विपक्षी गठबंधन की जन विश्वास रैली हो रही है. तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं.
इसमें मुख्य रूप से भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर होते हुए गांधी मैदान, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड सहित दो अन्य मार्ग पर पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर शेष गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध है।
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi leaves for Patna, Bihar.
He will attend the RJD's Jan Vishwas Rally in Patna, later today. pic.twitter.com/ehxVxitYmo
— ANI (@ANI) March 3, 2024
पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपाकंर भट्टाचार्य के अलावा सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, समेत कई नेता मौजूद हैं.
तेजस्वी रैली में महागठबंधन सरकार में रोजगार को लेकर जो काम काज उन्होंने किया वह जनता को बताएंगे. जनता के लिए काम करने वाली सरकार को नीतीश खत्म कर एनडीए के साथ गए. यह मुद्दा उठेगा. केंद्र सरकार को महागठबंधन घेरेगा, नाकामियों को जोर शोर से उठाया जाएगा. रैली में दो लाख से अधिक लोगों के आने का दावा महागठबंधन कर रहा है.