लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

फोटो- ANI

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधी नगर से तो असम के डिब्रूगढ़ से सर्वानंद सोनोवाल अपनी किस्मत दोबारा आजमाएंगे.

16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों में से 195 सीटों पर निर्णय हुआ. 34 केंद्रीय और राज्य मंत्री इस सूची में है. लोकसभा अध्यक्ष का भी नाम है. दो पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. बता दें, सोलह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा नेता शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 20, दिल्ली में पांच, गोवा और त्रिपुरा में एक-एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने विदिशा से उम्मीवार बनाया है. वहीं, भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर पार्टी ने आलोक शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाया है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव त्रिपुरा पश्चिम से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

Share Now

Leave a Reply