तेजस्वी यादव आज ED के सामने होंगे पेश, कल लालू यादव से 10 घंटे चली पूछताछ

बिहार में सरकार जाते ही लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ने लगी है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में 30 जनवरी, मंगलवार को ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. तेजस्वी यादव से पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव से ईडी ने इसी मामले में 29 जनवरी को करीब 10 घंटे पूछताछ की थी,लैंड फॉर जॉब घोटाले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी, वहीं आज ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ईडी ने लालू प्रसाद से कमोबेश वही सवाल पूछे जो राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी से पहले पूछे गए थे। हालाकि ईडी ने संपत्तियों की कथित मनी लॉड्रिग को लेकर लालू से कुछ अधिक सवाल दागे। ईडी की टीम ने यह भी जानने की कोशिश की कि इस प्रकरण में रेलवे के कौन-कौन से बड़े अफसर शामिल थे।

बताया जा रहा की लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है।

Share Now

Leave a Reply