प्रधानमंत्री मोदी तीन फरवरी को आएंगे रांची,धनबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित

File Pic

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन फरवरी की शाम रांची आएंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। चार फरवरी को देवघर होते हुए सिंदरी पहुंचेंगे और हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (हर्ल) कारखाना का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे वे हेलिकॉप्टर से धनबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी धनबाद में हर्ल सिंदरी प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही बीजेपी की ओर से आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंदरी स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे बलियापुर हवाई पट्टी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी और विधायक राज सिन्हा भी मौजूद थे।

Share Now

Leave a Reply