ED के समन पर पूछताछ से पहले बोले तेजस्वी यादव, ये जांच एजेंसियां करे भी तो क्या करे,उन पर तो…

ज़मीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछताछ का समन मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज़ कसते हुए कहा है कि इन एजेंसियों की क्या ग़लती है, उन पर तो सरकार का प्रेशर है.

तेजस्वी यादव ने बातचीत में एएनआई से कहा, “ये बेचारी एजेंसियां करे भी तो क्या, उन पर भी दबाव है. अब ये तो रूटीन है और ये तो चलता ही रहेगा.

उनके अनुसार, “हम तो जाते रहे हैं हमेशा, ये तो रूटीन है. हम पहले भी जा चुके हैं. 2017 से 2023 तक लगातार हम गए, चाहे ईडी या इनकम टैक्स या सीबीआई ने बुलाया हो.”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इन एजेंसियों के हाथ में भी कुछ नहीं है। इन पर भी दबाव है। अब तो यह रूटीन बन चुका है। डिप्टी सीएम बोले, “मैंने पहले भी कहा है… एक बार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव समाप्त हो जाएंगे, तो ये एजेंसियां ​​बिहार, झारखंड और दिल्ली में काम करेंगी।”

Share Now

Leave a Reply