इंस्टाग्राम की कम्युनिकेशन टीम ने ट्वीट कर कहा, हमें इस बात की जानकारी है कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। परेशानी के लिए खेद है। एक यूजर ने लिखा, इस्टाग्राम ये क्या हो रहा है? बिना किसी वजह के ही मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। जब मैं कोड वेरिफाई करने की कोशिश करता हूं तो एरर दिखाता है। क्या किसी और को भी ऐसी ही दिक्कत हो रही है?
जानकारों के मुताबिक आम तौर पर ऐसा तब होता है जब सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। ट्विटर के साथ भी ऐसी ही दिक्कत पेश आई थी। बाद में पता चला था कि हैकर ने बैकेंड का ऐक्सेस ले लिया था। हालांकि किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म ने हैकिंग की जानकारी कभी नहीं दी है।
आपको बता दें कि यूजर्स इस अलर्ट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे ये चेतावनी कुछ यूजर्स को मिलनी शुरू हो गई थी. कुछ यूजर्स ने इसे ऐप पर किसी तरह की दिक्कत को इसके पीछे का कारण समझा तो कई इसे देखकर हैरान रह गए.
"We’ve resolved this bug now," tweets Instagram after fixing the bug that triggered hours-long outage https://t.co/oEB12tKStU pic.twitter.com/3EccWM7Ajj
— ANI (@ANI) October 31, 2022
बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजर्स को अलर्ट के साथ बताया जा रहा था उनके पास 30 दिन हैं, इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि हजारों यूजर्स के पास ये चेतावनी पहुंची है
होटल में अनजान शख्स ने विराट कोहली के कमरे की बनाई वीडियो, भड़क उठी अनुष्का
जान्हवी कपूर ने दिखाया इतना बोल्ड अंदाज, देखने वालों की टिकी रह गयी निगाहें, देखे Photos