लैपटॉप चोरी करने के बाद चोर ने मालिक को भेजे ऐसे Email, पढ़कर हुआ हैरान

सांकेतिक तस्वीर

एक ट्विटर यूजर Zweli_Thixo ने एक चोर से प्राप्त एक ईमेल साझा किया, जिसने लैपटॉप चुरा लिया था. उस चोर ने उसी का मेल यूज करते हुए उसका रिसर्च प्रपोजल भेजा और अपनी मजबूरी बताई. चोरी के लिए माफी मांगते हुए चोर ने कहा कि वे अपने पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहा है. हालांकि, चोर ने लैपटॉप ओनर को जरूरत पड़ने पर फाइल भेजने की भी पेशकश की. स्क्रीनशॉट के साथ शख्स ने कैप्शन में लिखा, ‘उसने (चोर) कल रात मेरा लैपटॉप चुरा लिया और मुझे मेरे ईमेल का यूज करते हुए एक ईमेल भी भेजा,

घटना के बाद चोर ने उसे ईमेल किया, जिसमें उसने लैपटॉप चोरी के लिए माफी मांगी और लैपटॉप को चुराने के पीछे की अपनी मजबूरी भी बताई. चोर ने कहा कि वह पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहा है. ईमेल के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कैसे चोर ने चोरी के पीछे की वजह बताई, साथ ही उसने लिखा लैपटॉप चोरी के लिए माफ करें.

चोर ने मेल में आगे लिखा- भाई कैसे हो, मुझे पता है कि मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चुरा लिया था. क्योंकि मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी. मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा था. अगर कोई फाइल चाहिए तो कृपया मुझे सोमवार 12.00 बजे से पहले अलर्ट कर देना. मैं आपको फाइल सेंड कर दूंगा. मुझे लैपटॉप बेचने के लिए एक ग्राहक मिल गया है. एक बार फिर माफी मांगता हूं.

चोर ने ईमेल में लिखा कि भाई कैसे हो, मुझे पता है कि मैंने कल तुम्हारा लैपटॉप चुरा लिया था. मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी. अगर कोई फाइल वगैरह चाहिए तो प्लीज मुझे सोमवार 12.00 बजे से पहले अलर्ट कर देना. नहीं तो मैं इसे बेच दूंगा. मुझे ग्राहक मिल गया है।

एक यूजर ने लिखा- चोर बेहद ही जरूरतमंद लग रहा है. उसे कोई नौकरी दे दी जाए. एक अन्य यूजर ने कहा- सबसे पहले उसे लैपटॉप रिटर्न करना चाहिए.

Share Now

Leave a Reply