SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ भर्ती की स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपने परिणाम

एसएससी के द्वारा 2020 स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट के रिजल्ट कब घोषित कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दे की परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जून को किया गया था।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ भर्ती स्किल टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसएससी की ओर से आज, 23 सितंबर 2022 को जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार, एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट का आयोजन 20 और 21 जून 2022 को किया गया था। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के स्किल टेस्ट के लिए कुल 3609 क्वॉलीफाई हुए थे। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए 13445 अभ्यर्थी क्वॉलीफाई हुए थे।

आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ भर्ती के स्किल टेस्ट रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच में शामिल होने का मौका मिलेगा।

सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2 : होमपेज पर दिखाई दे रहे एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी एंड डी रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : मांगे जा रहे सभी विवरण को डालकर लॉगइन की प्रक्रिया को पूरा करें।

स्टेप 4 : इस स्किल टेस्ट में चयनित हुए उम्मीदवारों की लिस्ट अब आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी, इसमें अपने नाम को सर्च करें।

स्टेप 5 : यदि आपका नाम व पंजीकरण संख्या यहां प्रदर्शित होती है, तो आप सफल माने जाएंगे।

Share Now

Leave a Reply