लालू यादव का अमित शाह को जवाब,बोले शाह परेशान हैं सरकार का हो जाएगा सफाया

फ़ोटो- ANI

राजद प्रमुख लालू यादव ने दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।”

“हाँ, हम (उन्हें) उखाड़ देंगे। मुझे कितनी बार यह कहने की ज़रूरत है?” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे?

अमित शाह परेशान हैं. वहां (बिहार) से उनकी सरकार का सफाया हो गया। 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। तो, वह इधर-उधर भाग रहा है और कह रहा है “जंगल राज” और वह सब। गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब वे थे तब जंगल राज था.

बता दें कि लालू प्रसाद 25 सितंबर यानी कल सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करने वाले हैं। शाम छह बजे तीनों की मुलाकात होगी। तेजस्वी यादव भी साथ होंगे। एक तरफ केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के बड़े नेता अमित शाह बिहार का दौरा कर रहे हैं, दूसरी तरफ लालू-नीतीश और सोनिया की मुलाकात भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के लिए होगी।

Share Now

Leave a Reply