राजद प्रमुख लालू यादव ने दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।”
“हाँ, हम (उन्हें) उखाड़ देंगे। मुझे कितनी बार यह कहने की ज़रूरत है?” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे?
"Nitish Kumar and I will meet Sonia Gandhi. We are making all efforts to unite the opposition," says RJD chief Lalu Yadav as he arrives in Delhi
"Yes, we will uproot (them). How many times do I need to say this?" he says when asked if they will uproot PM Modi from power in 2024 pic.twitter.com/iPyt8rAsLL
— ANI (@ANI) September 24, 2022
अमित शाह परेशान हैं. वहां (बिहार) से उनकी सरकार का सफाया हो गया। 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। तो, वह इधर-उधर भाग रहा है और कह रहा है “जंगल राज” और वह सब। गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब वे थे तब जंगल राज था.
बता दें कि लालू प्रसाद 25 सितंबर यानी कल सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करने वाले हैं। शाम छह बजे तीनों की मुलाकात होगी। तेजस्वी यादव भी साथ होंगे। एक तरफ केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के बड़े नेता अमित शाह बिहार का दौरा कर रहे हैं, दूसरी तरफ लालू-नीतीश और सोनिया की मुलाकात भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के लिए होगी।