रांची से बिहार के लिए छठ पर्व में चलने जा रही है स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

रांची से पहली बार छठ पर्व पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने किया है। इन ट्रेनों के लिए आज से बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। ये स्पेशल ट्रेनें बिहार और यूपी तक जायेंगी। रांची रेल डिवीजन से मिली खबर के मुताबिक छठ स्पेशल ट्रेन दरभंगा के लहेरिया सराय और यूपी के गोरखपुर तक जायेगी ।

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब झारखंड से बिहार और यूपी के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गयी है। पहली ट्रेन दरभंगा के लहेरियासराय और दूसरी ट्रेन गोरखपुर तक चलेगी। दोनों ही ट्रेनों के लिए बुकिंग आज से शुरू हो चुका है। दोनों ही ट्रेनों में कुल 24 बोगियां होंगी।

रांची रेल डिविजन की ओर से जारी ट्रेन शेड्यूल के मुताबिक पहली ट्रेन हटिया से गोरखपुर तक और दूसरी रांची से दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन तक चलेगी। दोनों ही रूट पर यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट है। सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के मुताबिक आज से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। हटिया से गोरखपुर ट्रेन 10 और 17 नवंबर को और रांची से लहेरियासराय और 16 नवंबर को चलेगी।

हटिया से गोरखपुर ट्रेन का नंबर 08025 और 08026 हैं। यह हटिया से रात 11.45 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन बरकाकाना, लातेहार, डालटनगंज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गोरखपुर जाएगी। वहीं गोरखपुर से शाम 7:30 बजे खुलेगी।

रांची से दरभंगा के लहेरियासराय जाने वाली स्पेशल ट्रेन का नंबर 08626-08625 है। रांची से यह रात 11 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1:25 बजे दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पहुंचेगी। फिर यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे वहां से खुलेगी और अगले दिन सुबह 3:40 बजे रांची पहुंचेगी।

Share Now

Leave a Reply