जमशेदपुर में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर में आयोजित एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना एवं राजेश चौहान,प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ आदिल छागला, ऑस्ट्रेलिया से आये इनामुएल बेंजामिन के सम्मान में मोती महल रेस्टोटेंट कदमा में डिनर का आयोजन किया गया एवं सभी अतिथियों को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने कहा के जमशेदपुर के लोग खेल प्रेमी हैं शहर के लोगों ने बहुत प्यार और सम्मान दिया जिसके लिए मैं आभारी हूँ।पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान ने मोती महल कदमा में सम्मानित किए जाने पर आभार जताया,वहीं चौहान ने कहा के जमशेदपुर में क्रिकेट का क्रेज़ शुरू से रहा है यंहा आकर काफी खुशी महसूस हुई है। इस अवसर पर डॉ शाज़िया परवीन,सौरभ दत्ता,शहज़ाद क़ुरैशी, राहुल सिंह,रोहित पाठक, उपस्थित थें।