Jharkhand Reporters Desk: पसमांदा मुसलमान पोलिटिकल एण्ड वेलफेयर अवेयरनेस आफ इंडिया काउंसिल (PMPWAIC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.फैयजउद्दिन एंव संगठन महासचिव एम.ए.सत्तार के दिशा निर्देश पर संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आसिफ रिजवान खान द्वारा रांची निवासी आसिफ अहमद को प्रदेश संगठन का सचिव नियुक्त किया गया है। अपने नियुक्त पर श्री आसिफ अहमद ने राष्ट्रीय नेतृत्व एंव प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है और पसमंदा मुसलमान समुदाय को एकजुट कर मोदी सरकार के योजनाओ का लाभ पहुंचाने एंव प्रधानमंत्री के लोककल्याण एंव समाज-कल्याण विचारधारा से जोड़ने का पूरा प्रयास करने की बात कही है।