रांची: लिटिल गार्डन स्कूल में तालीम व तरबियत के निजाम पर सीरत उन नबी कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

सीरत उन नबी के आईने में नई नस्लों की तालीम वा तरिबियत निजाम पर सीरत उन नबी कांफ्रेंस का आयोजन लिटिल गार्डन हाई स्कूल हिंदपीढ़ी में आयोजित किया गया ।इस मौके पर छात्र और छात्राओं ने नबी की सुन्नत, नात कलाम ,हदीस का जिक्र खूबसूरत अंदाज से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर कासमी, अतिथि शकील अहमद एलजी हाई स्कूल प्रिंसिपल,अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता स्कूल के सारे बच्चे शिक्षा और स्कूल मैनेजमेंट के लोग शामिल थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुफ्ती अजहर कासमी ने कहा कि मोहम्मद विश्व स्तरीय अमन और शांति के लिए इस दुनिया में आए बच्चों को तालीम और अनुशासन मेरे रहना जरूरी है ।मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की बातों को अपना कर उसको आम लोगों तक पहुंचाना जरूरी है ।इस मौके पर शाहबाज ने कहा कि बच्चों को आइना दिखाना ही इस तरह का कार्यक्रम करने का मकसद है । नबी की जिंदगी में चलकर ही हम दीन दुनिया दोनों में सफल हो सकते हैं.

Share Now

Leave a Reply