झारखंड कैबिनेट की बैठक आज लिए जाएंगे कई अहम फैसले

झारखंड सरकार आज शाम चार बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इस बैठक में 24 से ज्यादा प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है। बैठक में राज्य के कर्मचारियों के लिए कई सौगात का ऐलान किया जा सकता है जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही है।

राज्य सरकार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की जगह यह योजना ला रही है। इसके तहत वैसे युवा, जो कौशल प्रशिक्षण पाना चाहते हैं, उन्हें सरकार रोजगार प्रोत्साहन के तहत एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 1000 से लेकर 1800 रुपये तक देगी। साथ ही यूपीएससी-जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार की तैयारी के लिए राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से 50 हजार रुपये देगी।

इस बैठक में सरकार कैशलेस चिकित्सा सुविधा का भी ऐलान कर सकती है। हेमंत सरकार ने राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बी सौगात दी है जिसमें कर्मचारियों को यह मौका दिया है कि वह नयी और पुरानी पेंशन योजना में से अपनी सुविधा अनुसार पेंशन योजना का चयन कर सकते हैं।

Share Now

Leave a Reply