धनतरेत-दिवाली के लिए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके लिए शहर में थानों के पुलिसकर्मियों व गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के निर्देश हैं। बाजारों में सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी। धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों व बर्तनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया है।
शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर 7 सौ अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि चेन छिनतई और मोबाइल चोरी की घटना को लेकर सजग रहेंगे। वहीं सीसीटीवी से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।
कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखने पर तुरंत संबंधित थानेदार को सूचना देने का भी निर्देश है ताकि उसका सत्यापन कराया जा सके। पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी किशोर कौशल कर रहे हैं।
OYO होटल में हिडेन कैमरे छिपा कर करते थे अश्लील वीडियो शूट,फिर वायरल करने की धमकी,जानिए मामला
सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न इलाकों मे 36 बाइक दस्ता भी प्रतिनियुक्त रहेगा। किसी प्रकार की सूचना के बाद यह दस्ता तुरंत कूच करेगा और स्थिति को नियंत्रिक करेगा।
शहर के 14 स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात किए जाएंगे। कई प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी। कंट्रोल रूम में भी एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन रहेंगे। जरूरत पर संपर्क किया जा सकता है।