OYO होटल में हिडेन कैमरे छिपा कर करते थे अश्लील वीडियो शूट,फिर वायरल करने की धमकी,जानिए मामला

ओयो होटल में ठहरने वाले यात्रियों के अंतरंग समय की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गैंग के चार लोगों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग एक फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे। जिसके माध्यम से कीमती आईफोन को सस्ते दाम पर बेचने का लोन देकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुके हैं।

पुलिस नजर में एक ऐसा ही मामला है, जिसमें होटल के कमरे में छिपाकर कपल्स का वीडियो बनाया करते थे। पुलिस ने हिडन कैमरे से कपल्स के वीडियो बना कर उनको ब्लैकमेल करने वाले गैंग को पकड़ा है। ये लोग ‘ओयो’ के होटल में अलग-अगल हिडन कैमरे लगाते थे। होटल में रुकने वाले कपल की पूरी हरकत रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद उनको ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे।

स्मार्टफोन के लिए खून बेचने ब्लड बैंक पहुंची लड़की,कर्मचारियों को पता चली बात फिर हुए ये

एडीसीपी के मुताबिक विष्णु और वहाव दोनों थाना फेस-3 के एक ओयो होटल में कुछ दिन पहले रुके। वहां उन्होंने होल्डर कैमरे सेट किए। वहां से चले गए। इसके कुछ दिन बाद वहां एक कपल आया। उन्होंने कपल का वीडियो बनाए। इसके बाद दोनों को फोन कर ब्लैक मेल व वीडियो वायरल कर पैसे की मांग की गई।

हाल ही में ‘ओयो’ होटल में एक कपल की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम किया. जबकि इनका तीसरा साथी पंकज कुमार निवासी नोएडा को पकड़ा है. जो नौकरी दिलाने के बहाने बैंक अकाउंट खुलवाकर सिम एक्टिवेट कराकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों को सिम, अकाउंट उपलब्ध कराता था.

नेहा शर्मा ने की बोल्डनेस की हदें पार शर्ट के बटन खोल कराया फोटोशूट दिए ऐसे पोज़,देखे Photos

इसके अलावा अनुराग कुमार निवासी विजय नगर गाजियाबाद ये अनऑथराइज कालसेंटर चलाकर आईफोन को ओएलएक्स के माध्यम से अपनी दुबई की कंपनी बताकर सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देता था। एडीसीपी के मुताबिक विष्णु और वहाव दोनों थाना फेस-3 के एक ओयो होटल में कुछ दिन पहले रुके। वहां उन्होंने होल्डर कैमरे सेट किए। वहां से चले गए। इसके कुछ दिन बाद वहां एक कपल आया। उन्होंने कपल का वीडियो बनाए.

जान्हवी कपूर ने ब्लैक ड्रेस में बोल्ड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए दिए ऐसे पोज़,देखे PHOTOS

Share Now

Leave a Reply