संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों को भी मिले दोगुना अनुदान- दीपिका पांडे सिंह

जिस तरह हमारे जीवन में खाना-पीना पहनना यह सब चीजें महत्वपूर्ण है उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हमारे आने वाली पीढ़ी को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले ताकि उचित शिक्षा के बल पर वह आगे चलकर इस देश के उन्नति में अपना योगदान दें चाहे वह किसी भी जाति धर्म के हो उच्च शिक्षा पाना सब का कानूनी अधिकार है जब एक बच्चा शिक्षित होता है तो वह अपने परिवार के साथ साथ अपने आने वाले कई पीढ़ियों को सुरक्षित कर लेता है।
वित्त रहित मदरसा एवम संस्कृत विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर छूटे संस्थान को अनुदान आवंटित कराने के लिये अनुरोध किये ततपश्चात मैंने प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय शिक्षा मंत्री आदरणीय जगन्नाथ महतो जी से मिलकर इस विषय को संज्ञान में दी माननीय मंत्री जी ने त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को अपने कक्ष में बुलाकर त्वरित निदान का निर्देश दिये दो तीन दिन के अंदर उन सबो को अनुदान मिल जाएगा वहीं पूर्व में मेरे द्वारा भेजे गए पत्र जिसमे मैंने संस्कृत और मदरसा को दुगुना अनुदान देने हेतु लिखी थी उस पर भी मंत्री जी ने सहृदयता दिखाते हुवे दुगुना अनुदान इसी वर्ष देने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया इस वित्तिय वर्ष में ही दुगुना अनुदान भी शुरू हो जाएगा ।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: