अन्नदाताओं के लिए किसानों के लिए हर हक की आवाज उठाऊंगी सबसे पहले – दीपिका पांडे सिंह

आज इस तरह के हालात किसानों के हैं जो हमारे अन्नदाता हैं जिनकी वजह से मानव जाति से लेकर पशु तक को भोजन प्राप्त होता है, आज उन्हीं किसानों का मानो जैसे अपना वजूद खत्म सा होते दिख रहा है, आज उनको अपने हक के लिए लड़ना और आंदोलन करना पड़ रहा है। यह बहुत अफसोस और गंभीर बात है। इसी क्रम में आज विधानसभा में चल रहे अष्टम बजट सत्र के दौरान मैंने माननीय कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री से अपना सवाल रखा कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित कराए जाने वाले बंजर भूमि राइस हेलो योजना एवं जल निधि योजना अंतर्गत तलाब का जीर्णोद्धार कराया जाता है इस पर सरकार द्वारा उत्तर प्राप्त हुआ की बंजर भूमि पहल योजना अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार तथा जल निधि योजना अंतर्गत डीप बोरिंग एवं पर सरकुलेशन टैंक निर्माण किया जाता है, योजना के तहत तालाबों में पक्के घाट का निर्माण का प्रावधान नहीं किया गया है तो क्या सरकार खंड 1 में वर्णित योजना के तहत तालाबों में एक तरफ पक्के घाट का निर्माण का प्रावधान करने पर क्या विचार रखती है इस पर सरकार ने अपना उत्तर देते हुए कहा कि वर्तमान में इस योजना अंतर्गत पक्के घाट का निर्माण विचाराधीन नहीं है ।

हमने माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से अपनी बात की और जल्द से जल्द घाट निर्माण की मांग को पूरा करने का मांग रखा, उम्मीद है जल्द से जल्द हमारे महागामा वासियों एवं ग्रामीणों को इससे बहुत सारी लाभ होगी ।

Share Now

Leave a Reply