ब्रेकिंग: देवघर के त्रिकुट पहाड़ का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, रेस्क्यू के दौरान एक महिला की मौत

देवघर के त्रिकुट पहाड़ का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, रेस्क्यू के दौरान एक महिला की मौत।

झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे के 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया। रोप-वे की ट्रॉलियों में फंसे 48 लोगों में से 46 को बचा लिया गया है। हादसे में कुल 2 लोगों की मौत हुई है और 12 से ज्यादा घायल हैं। रेस्क्यू के दौरान दूसरे दिन भी एक महिला ट्रॉली से गिर गई। उसकी मौत हो गई। सोमवार को भी एक युवक की हेलिकॉप्टर में चढ़ाने के दौरान गिरने से जान चली गई थी।

इसे पढ़ें-JNU में रामनवमी के दिन मांसाहार परोसने पर भिड़े ABVP और लेफ्ट गुट,कई लोग हुए घायल

बता दें, सोमवार शाम तक त्रिकुट पर्वत पर 8 ट्रॉलियों में फंसे 48 में 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. जबकि 3 ट्रॉलियों में 15 लोग अभी फंसे हुए थे. अंधेरे होने के कारण शाम 6 बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. आज सुबह 5 बजे से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी एवं स्थानीय प्रशासन की टीम शामिल हैं. इस हादसे में अबतक दो लोगों की मौत हुई है.

बता दें, रविवार शाम को देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे की ट्रॉली में आई तकनीकी खराबी से यह हादसा हुआ था. हादसे के बाद लगातार 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोग पिछले 40 घंटों से ज्यादा समय से ट्रॉलियों में फंसे हुये हैं.

इसे पढ़े-परीक्षार्थी पर चढ़ा पुष्पा का खुमार,उत्तर पुस्तिका में लिख दिया ‘Pushpa’ का डाइलॉग

फ़िल्म ‘RRR’ का बॉक्स ऑफिस में जलवा कायम 16वें दिन में कर दी इतनी बड़ी कमाई, हैरान हुए लोग

Share Now

Leave a Reply