देवघर में त्रिकुट पहाड़ के घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

देवघर में त्रिकुट पहाड़ के घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश।

त्रिकूट रोपवे पर फंसे यात्रियों का बचाव अभियान आखिरकार खत्म हो गया है। ऑपरेशन को अंजाम देने में एनडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीमें शामिल थीं।

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा,त्रिकूट पहाड़ हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। दुर्भाग्य से इस हादसे में हमने कुछ लोगों को खो दिया। अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद करने वाले एयरफोर्स, आर्मी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों तथा प्रशासन को सलाम करता हूँ। शीघ्र ही मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराया जाएगा।

दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी तथा हताहत होने वाले लोगों को मदद हेतु निर्णय लिया जायेगा।

इसे पढ़े-परीक्षार्थी पर चढ़ा पुष्पा का खुमार,उत्तर पुस्तिका में लिख दिया ‘Pushpa’ का डाइलॉग

Share Now

Leave a Reply