देवघर के त्रिकुट हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी,NDRF और वायुसेना की कोशिश 7 लोग और निकाले गए

देवघर के त्रिकुट हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी,NDRF की कोशिश जारी 7 लोग निकाले गए।

झारखंड के देवघर जिले के त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यी ऑपरेशन मंगलवार सुबह फिर शुरू हो गया है। पूरी उम्मीद है कि आज यह अभियान खत्म हो जाएगा, क्योंकि लोगों को निकालने का काम तेजी से हो रहा है। अब तक 35 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की की जान जा चुकी है। इनमें से एक बचाव के दौरान हेलिकॉप्टर से नीचे गिर गया।

देवघर के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि एयरफोर्स व एनडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई है और जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा। आपको बता दें कि कल शाम हुई दुर्घटना के बाद NDRF, ITBP, वायुसेना और बीएसएफ के जवान लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं।

इसे पढ़े-परीक्षार्थी पर चढ़ा पुष्पा का खुमार,उत्तर पुस्तिका में लिख दिया ‘Pushpa’ का डाइलॉग

बता दें कि सोमवार शाम तक त्रिकुट पर्वत पर 8 ट्रॉलियों में फंसे 48 में 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 3 ट्रॉलियों में 15 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. अंधेरे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. अब कल सुबह 5 बजे से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी एवं स्थानीय प्रशासन की टीम शामिल हैं. इस हादसे में अबतक दो लोगों की मौत हुई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी के मुताबिक,झारखंड के देवघर में रोपवे दुर्घटना: बचाव अभियान फिर से शुरू। डीसी देवघर के अनुसार, 7 और लोगों को बचाया गया।

इसे पढ़े-JNU में रामनवमी के दिन मांसाहार परोसने पर भिड़े ABVP और लेफ्ट गुट,कई लोग हुए घायल

सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव बीच पर बोल्ड अंदाज में शेयर की तस्वीरें, तो फैन्स ने किये ये कमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply