रांची: रामनवमी लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,जवानों को किया गया तैनात,ड्रोन से होगी निगरानी

रामनवमी पर्व को लेकर झारखंड पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है, खास तौर से पुलिस की नजर शोभा यात्रा के उन रास्तों पर है जहां से शोभा यात्रा निकलनी है. एहतियातन पूरे इलाके की मैपिंग की जा रही है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से पहले निबटा जा सके. इसे लेकर खास तौर से ड्रोन को हायर किया गया है ताकि मैपिंग पूरी हो सके।

राजधानी रांची में विभिन्न फोर्स के तीन हजार से अधिक जवान सुरक्षा का जिम्मा उठाए हुए हैं। झारखंड में बात करें तो 13हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है।

वहीं मेन रोड से लेकर निवारणपुर तपोवन मंदिर तक की व्यवस्था का मुआयना उपायुक्त और एसएसपी ने खुद की है। आज निकलने वाले जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। वहीं प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई जगहों पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है।

रामनवमी जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। रांची शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों अथवा भड़काऊ कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह रामनवमी में कोई विवाद ना हो उसको लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

राजधानी रांची में सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी प्रतिनियुक्त की गयी है। पूरे राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की सात कंपनियां लगायी गयी हैं। रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका में रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनियां लगायी गयी हैं।

Share Now

Leave a Reply