ब्रेकिंग: बिहार बोर्ड के 10 वी का रिजल्ट हुआ जारी,इस वेबसाइट से देख सकते है अपने परिणाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाली है। बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड चेयरमैन कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करेंगे। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

इंतजार, जारी हो गया रिजल्ट..बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.comपर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बता दें इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर भी 484 अंक हासिल करने वाले तीन छात्र-छात्राएं संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट इस बार पिछली बार की तुलना में अच्छा देखने को मिला है। इस बार कुल 81.06 प्रतिशत छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

Share Now

Leave a Reply