राँची: सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर राज्य के मंदिरों को खोलने का किया आग्रह

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने झारखंड के तमाम मंदिरों को खोलने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद प्रदेश अनलॉक धीरे-धीरे हो रहा है। राज्य सरकार ने सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल पार्क बस और जिम जैसी कई गतिविधियों को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है लेकिन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अब तक बंद रखा गया है। सांसद ने कहा के कई राज्यों ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोलने का आदेश दे दिया। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए कोरोना के मद्देनजर पर सरकारी निर्देशों का पालन करने और संख्या निर्धारित कर दी गई है।

सांसद संजय सिर्फ अपने पत्र में कहा है कि ठीक उसी तरह सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश के तमाम मंदिरों को खोलने की इजाजत दी जाए।

सांसद ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में जाने के लिए संख्या सुनिश्चित किया जाए और कोरोना के गाइडलाइन का पालन समुचित रूप से हो। इसके लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए जाने चाहिए।

सांसद संजय सेठ ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सार्थक पहल करेंगे।

Share Now

Leave a Reply