जामताड़ा: कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दिडी गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में अमन मुर्मू (5) की मौत हो गई। दुमका से आसनसोल की ओर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। इसके बाद तेज रफ्तार पिकअप वैन पास में ही बिजली के एक खंभे से जा टकराई। आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से बचाया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा। रोड जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर राजीव कांत मिश्रा, सीओ नित्यानंद प्रसाद, थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा और आजसू नेता माधव चंद्र महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत कराया। इस दौरान पिकअप वैन के मालिक ने 25 हजार रुपए तत्काल पीड़ित परिवार को दिया। इसके अलावा इंश्योरेंस की राशि भी देने का आश्वासन दिया। वहीं, सीओ ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया।