जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में साहेबगंज आरपीएफ की छापामारी, साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार

साहेबगंज : झारखण्ड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में छापामारी की. इस दौरान 14.50 लाख रुपये नकद एवं 3 किलो 372 ग्राम चांदी के साथ जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि वह भागलपुर से हावड़ा जा रहा था. इसी दौरान वह आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने जानकारी दी है कि शुक्रवार की रात करीब 10.25 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में भागलपुर से एक व्यक्ति बी वन कोच के बर्थ नंबर 31 पर सवार हुआ है. उसके पास काफी मात्रा में कैश, चांदी के दाने व आभूषण हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया और ट्रेन में छापामारी की गयी।

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर छापामारी के क्रम में आरपीएफ ने जितेंद्र कुमार साह को बैग के साथ उतारा. बैग की तालाशी के क्रम में नकद, चांदी के दाने व आभूषण मिले हैं. जितेंद्र कुमार साह ने जानकारी दी कि उसके बहनोई अमित गुप्ता की कोलकाता के नलिन सेठ रोड, बारा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. ये वहीं इन सामानों को ले जा रहा है।

पूछताछ के दौरान जब उससे पूछा गया कि इतनी राशि उसने कहां से लायी, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. आरपीएफ ने उसे कागजात पेश करने का वक्त भी दिया, लेकिन वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका. आपको बता दें कि जितेंद्र कुमार साह हावड़ा के टिकियापाड़ा स्टेशन के दर्शनाथ घोष लेन का रहनेवाला है. आरपीएफ द्वारा इस छापामारी की जानकारी साहिबगंज आयकर विभाग व धनबाद आयकर अन्वेषण ब्यूरो को दे दी गई है. धनबाद से आयकर विभाग की टीम रवाना भी हो चुकी है।

Share Now

Leave a Reply