रांची में बिजली संकट की मार,15 दिनों से लगातार हो रही कटौती,लोगो का हो रहा बुरा हाल

राजधानी रांची समेत झारखंड के हर हिस्से में जारी बिजली संकट के बीच बकाया बिल की वसूली का फरमान ऊर्जा वितरण निगम ने जारी किया है। विभिन्न विद्युत आपूर्ति क्षेत्रों के हाइटेंशन और अन्य सभी उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने में तेजी लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बिजली वितरण निगम ने झारखंड सरकार से बकाया चुकाने के लिए 500 करोड़ रुपये की तत्काल मांग की है।

15 दिनों से बिजली संकट बरकरार है, जिस कारण शहर की जनता बाधित बिजली से त्रस्त है। जरूरत के हिसाब से रांची के ग्रिडों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से पूरी रांची में लोडशेडिंग हो रही है। यही कारण है कि कई फीडरों व सबस्टेशनों से क्रमवार 2 से 3 घंटे बिजली कटौती की जा रही है।

समान्य दिनों में जहां राजधानी में 270 मेगावाट बिजली सप्लाई होती थी, अब 240-250 मेगावाट ही बिजली मिल रही है। जबकि रांची के ग्रामीण क्षेत्र में समान्य दिनों में जहां 130 से 140 मेगावाट बिजली सप्लाई होती थी, अब 100 से 110 मेगावाट ही मात्र बिजली सप्लाई हो रही है।
अक्षरा सिंह के शो में लोगो ने फेंकी पत्थर,नाराज एक्ट्रेस ने छोड़ दिया स्टेज,मचा बवाल

रांची शहर में बिजली की समस्या बनी हुई है। रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली घंटों गुल रही है। नामकुम के केतारी बगान में एलटी वायर जल जाने के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं मिल सकी। लगभग ढाई बजे बिजली सप्लाई दोबारा बहाल हो पाया। वहीं डोरंडा मनिटोला फिरदौस नगर में शाम के 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली गुल रही।

पहले जहां दो-तीन घंटे बिजली कटती थी, वह बढ़कर छह घंटे तक हो गयी है. स्थिति यह है कि सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे के बीच तीन-चार घंटे और शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच तीन-चार घंटे बिजली कट रही है.

Share Now

Leave a Reply