अक्षरा सिंह के शो में लोगो ने फेंकी पत्थर,नाराज एक्ट्रेस ने छोड़ दिया स्टेज,मचा बवाल

भोजपुरी स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया था कि 2 हजार से ज्यादा कुर्सियां तोड़ दी गईं तो कई लोग भगदड़ के चलते घायल हो गए। अब ऐसा ही हंगामा भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान हुआ। जौनपुर के बदलापुर में चल रहे दो दिवसीय ‘बदलापुर महोत्सव’ में अक्षरा सिंह के गाने के दौरान ईंट पत्थर बरसाए गए।

जानकारी के मुताबिक यह प्रोग्राम सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में चल रहा था. उनसे पहले अभिलिप्सा पांडा परफॉर्म कर चुकी थीं. लेकिन जैसे ही वह स्टेज पर आईं तो बवाल खड़ा हो गया. जिसके बाद पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा. आपको बता दें अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

इससे वह नाराज हो गईं और मंच से ही इस अभद्रता के बारे में बोलते हुए कार्यक्रम छोड़कर जाने लगीं। इससे दर्शकों में हलचल मच गई और कुर्सियां फेंकनी शुरू हो गई। भीड़ अधिक होने से भगदड़ का माहौल हो गया। ऐसे में स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी। इस बीच हुए पथराव में एक ड्रोन कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए कार्यक्रम को बंद कर दिया गया। बाद में कार्यक्रम शुरू किया गया।

आपको बता दें हाल ही में ही खेसारी लाल यादव के शो में भी काफी दिक्कतें पेश आईं थीं. जानकारी के मुताबिक खेसारी के शो में भीड़ बेकाबू हो गई थी. जिसके बाद प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर ने शो को रोकने का फैसला किया

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: