बिहार में नही थम रहा अभ्यर्थियों का हंगामा BPSC के छात्रों ने घेरा सीएम आवास

बिहार में 67वीं बीपीएससी की परीक्षा से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

8 मई को हुई प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक आउट के सामने आने के बाद परीक्षा का रद्द किया जाना और फिर दोबारा दो पालियों में परीक्षा कराने के साथ ही पर्सेंटाइल सिस्टम का विरोध किया जा रहा है.

अभ्यर्थियों में पटना में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को घेर लिया है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौक़े पर मौजूद हैं. एक प्रतिनिधिमंडल को सीएम हाउस में बुलाया गया है.

मंगलवार को बड़ी तादाद में छात्र बीपीएससी कार्यालय के सामने पहुंच गये और विरोध में जमकर नारेबाजी की. हाथों में तख्तियां लेकर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रिजल्ट को लेकर नाराजगी जताई है और कट ऑफ विवाद को लेकर हंगामा किया है.

एक साथ दो पुरुषों के बच्चों की मां बनी महिला,फिर ऐसे खुला राज

बीपीएससी कार्यालय के गेट पर मंगलवार को बड़ी तादाद में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. छात्रों ने मांग की है कि 67वीं बीपीएससी के प्री परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर बदले गये हैं उसके बदले कट ऑफ घटाकर रिजल्ट जारी किया जाए.

बिहार के सासाराम ज़िले से आकर बीपीएससी के सामने प्रदर्शन कर रहे अभिलाष बीबीसी से बातचीत में कहते हैं, “देखिए आयोग ने इस बार जो प्री परीक्षा के रिज़ल्ट जारी किए हैं वो विवादित हैं.”

वो कहते हैं, “जैसे मेरे 108 नम्बर आए हैं और पिछड़े वर्ग के साथ ही ईडबल्यूएस का कट ऑफ़ 109 है. आयोग बार-बार रिज़ल्ट में संशोधन कर रहा है. जैसे उसने हाल-फ़िलहाल भी आंदोलन के दबाव में एक सवाल को हटा दिया और 15 प्रतिभागियों को प्री में पास कर दिया. आयोग पारदर्शिता बिल्कुल नहीं बरतता.”

वहीं अभ्यार्थी कहते है,पहले पेपर का लीक होना और अब तो ऐसा लग रहा जैसे बिहार सरकार और न्यायिक सेवा के उच्च पदाधिकारी अपने परिवार से जुड़े लोगों को घुसाने की जुगत साफ़ तौर पर लगा रहे हैं. अब तो आयोग से दिल हटने सा लगा है.”

झारखंड में बढ़ रही है ठंड तापमान में हो रही भारी गिरावट,जानिये मौसम का हाल

जान्हवी कपूर ने दिखाया इतना बोल्ड अंदाज, देखने वालों की टिकी रह गयी निगाहें, देखे Photos

Share Now

Leave a Reply