प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट को नाम दिया गया है महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम.
अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक निषाद परिवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रोड शो के बाद उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिला के घर जाकर उसका हाल-चाल लिया. लगभग 15 मिनट उससे वार्ता भी की. उससे पूरी बस्ती के बारे में ली जानकारी. बच्चों को ऑटोग्राफ दिया, सेल्फी भी खिंचवाई.वहीं उन्होंने लाभार्थी के घर चाय भी पी।
पीएम मोदी ने निषाद परिवार के रवींद्र मांझी के घर पहुंचकर उन्हें 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया.
उन्होंने उन्हें ख़ुद न्योता लिखकर उनके परिवार को सौंपा. वहां एक बच्ची ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली.
पीएम मोदी ने शनिवार को यहां से दो अमृत भारत व छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत व अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा.