धोनी के घर के पास जमीन दिलाने के नाम पर पटना के वायक्ति से लाखों की ठगी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का पड़ोसी बनाने का झांसा देकर पटना के भाई-बहन से 90.50 लाख रुपए ठग लिए गए। ठगी का शिकार बने पटना के गर्दनीबाग के यारपुर में शिवाजी रोड निवासी श्वेता सिंह और उनके भाई अमर विभूति ने गर्दनीबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

रकम देने के बाद जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई ताे श्वेता ने अवधेश अाैर राहुल के खिलाफ गर्दनीबाग थाना में केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। श्वेता ने पुलिस को बताया कि बाप-बेटा का उनके घर पर आना जाना था। इसी दौरान दोनों ने कहा कि मेरा एक राँची में जमीन है, जो महेंद्र सिंह धौनी के फार्म हाउस के ठीक बगल में है। उस जमीन काे बेचना है। इस पर श्वेता ने कहा कि अगर जमीन में कोई परेशानी नहीं है तो मैं और मेरा भाई अमर मिलकर खरीद लेंगे। दर्ज केस के अनुसार, जुलाई तक उनलोगों ने 90 लाख 50 हजार दिए।

जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। फिर श्वेता परिवार के साथ रांची आई। उस जमीन को देखने गई। वहां के लोगों से जमीन के बारे में जानकारी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जमीन के लिए उन्होंने पैसे दिए हैं, वह अवधेश और राहुल की नहीं, बल्कि किसी और की है। इसके बाद श्वेता को ठगे जाने का अहसास हुआ। फिर उन्होंने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Share Now

Leave a Reply