चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की सीबीआई कोर्ट से रिहाई का आदेश जारी..

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की सीबीआई कोर्ट से रिहाई का आदेश जारी..।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 72 दिन बाद आज जेल से बाहर आएंगे। आरजेडी सुप्रीमो की रिहाई का ऑर्डर जारी हो गया है। उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गुरुवार को सिविल कोर्ट में लालू के वकील और जमानतदार की तरफ से बेल-बॉन्ड और 10 लाख रुपए जुर्माने की राशि जमा करा दी गई।

वही आपको बताते चलें की डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को 6 दिन पहले 22 अप्रैल को जमानत मिल गई थी। लेकिन, हाईकोर्ट का ऑर्डर लोअर कोर्ट तक पहुंचने की प्रक्रिया में लगभग 6 दिन का समय लग गया।बुधवार को निचली अदालत को फैक्स किया गया। इसके बाद बेल बॉन्ड और जुर्माना भरने की प्रक्रिया पूरी की गई।

लालू यादव को जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा। गुरुवार को मामले में 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिसके बाद रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया गया। अब दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत मिल जाएगी। हालांकि, आरजेडी सुप्रीमो नई दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं, ऐसे में अस्पताल से उन्हें कब छुट्टी मिलेगी, इसका फैसला उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ही करेंगे।

इसे पढ़े-दूल्हे ने नहीं खाई मिठाई, तो दुल्हन ने कर दिया ज़ोरदार तमाचे की बरसात, देखे Video

बिजली संकट पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा जल्द दूर होगी समस्या विभाग को दी जाएगी अतिरिक्त राशि

Share Now

Leave a Reply